BIG BREAKING : जय श्री राम का नारा लगाने पर खफा हुई प्रोफेसर पर एक्शन, माफ़ी मांगने के बाद भी प्रोफेसर निष्कासित
गजियाबाद: एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में स्टेज से विद्यार्थी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तो शिक्षिका ने उसे डांटते हुए स्टेज से उतार दिया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। मामले में हिंदू संगठन की चेतावनी के बाद अब टीचर ने माफ़ी माँग ली है ।
दूसरे विद्यार्थियों ने लगाए जयकारे
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सभी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी ने स्टेज से जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो अन्य विद्यार्थियों ने भी जयकारे लगाए। जिस पर शिक्षिका ने कहा कि यहां कीर्तन नहीं हो रहा है, स्टेज से नीचे उतरो और इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
सोशल मीडिया पर अब ये उठी माँग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो गया। संस्थान में पहुंची पुलिस की मानें तो वायरल वीडियो के आधार पर वो संस्थान में गए थे। पुलिस के मुताबिक इस पर किसी की कोई शिकायत भी नहीं मिली है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर मामले को लेकर बयान दिया है। मगर अब इस मामले पर नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है। फिल्हाल महिला प्रोफेसर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड प्रोफेसर में ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा शामिल हैं.