Animal 2: संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ के सीक्वल पर नया अपडेट, फैंस खुश
Animal 2 : संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ समय पहले एक इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां फिल्ममेकर ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा कि फिल्म ‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ कामियाबी के बाद से फिल्मी फैंस रणबीर कपूर स्टारर फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘एनिमल’ के सिनेमाघरों में आने के बाद से ही ‘एनिमल पार्क’ को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन लगता है कि फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा होने वाला है। जी हां आपके बता दे कि हाल ही में संदीर रेड्डी वांगा ने एक इवेंट के दौरान एनिमल के सीक्वल पर अपडेट दिया है। संदीप रेड्डी वांगा के मुताबिक, ‘एनिमल’ के सीक्वल की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।
क्या होगा लेटेस्ट ट्विस्ट
‘एनिमल’ के सीक्वल को लेकर कुछ समय पहले बॉलीवुड की एक जानकारी मे रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें, ‘एनिमल पार्क’ में विक्की कौशल के ऑनबोर्ड आने का दावा किया गया था। साथ ही कहा गया था कि विक्की कौशल, ‘एनिमल’ के सीक्वल में नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे। हालांकि ‘एनिमल’ के मेकर्स और एक्टर की तरफ इसपर किसी तरह की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई थी। साथ ही रणबीर कपूर और विक्की कौशल, एक साथ संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे।