पशु क्रूरताः ट्रक एक बकरी व बकरे ठूंसे गए थे 107, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
मैनपुरी से लाकर पशुओं को दिल्ली के गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में ही धर लिए गए
नोएडा। गौतमबुद्ध पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने सात लोगों पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक ही ट्रक में 107 बकरे और बकरियों को ठंसे हुए थे। इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में कई की हालत बेहद खराब हो गई थी।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आज शनिवार को जिन लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अमित, लक्ष्मण दोनों निवासी ग्राम सिवाई थाना भोगाँव, जिला मैनपुरी के निवासी, अरुण, अनुज, आफताब, और दिनेश सभी निवासी कस्बा व थाना कुरावली, जिला मैनपुरी को बीएचईल टाऊनशिप सेक्टर-17 नोएडा के गेट से गिरफ्तार किया। उनके पास से 107 बकरे और बकरियां एक टाटा ट्रक में ठूंसे हुए मिले। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।
क्या है मामला
पुलिस ने जिन लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि वे बकरे और बकरियां व्यापार के लिए दिल्ली के गाजीपुर मंडी में लेकर जा रहे थे।