जीव हिंसा : ग्रेनो वेस्ट में महिला ने पालतू कुत्ते को जमीन पर पटक-पटककर पीटा, अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी किया वायरल वीडियो को रीट्वीट
नोएडा (Federal bharat news) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में जीव हिंसा का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। महागुन मंत्र की एक सोसाइटी के टावर में महिला द्वारा पालतू कुत्ते को जमीन पर पटक-पटक कर पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना पर पशु प्रेमियों ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए महिला के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।
जीव प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा
डॉग मदर के नाम पर प्रसिद्ध जीव प्रेमी कावेरी राणा ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जिसे बाद में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं रवीना टंडन ने भी रिट्वीट (रिएक्स) किया। कावेरी राणा ने बिसरख थाना पुलिस को टैग करते हुए महिला के खिलाफ कारवाई की अपील की है। मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस अमानवीय घटना पर गुस्सा लोग जाता रहे हैं। कई पशु प्रेमी अब संबंधित के लिए एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। नोएडा की ही एक अन्य डॉग लवर पूर्वी सेक्सना इस घटना के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जीवों के प्रति इस तरह की हिंसा नहीं की जानी चाहिए। बेजुबान जीवों से इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है।
कुत्ते की चीखों से गूंजी रही सोसाइटी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रेनो वेस्ट की महागुन मंत्र की एक सोसाइटी के टावर में महिला अपने फ्लैट की बालकनी में पालतू कुत्ते को दोनों हाथों से उठाकर पटक रही है। एक पुरूष भी वीडियो में नजर आ रहा है। कुत्ता बुरी तरह से चीख रहा है, लेकिन महिला का कलेजा है कि बिल्कुल पसीज नहीं रहा है। दरअसल, नोएडा और आसपास की हाउसिंग सोसाइटीज में पालतू कुत्तों के साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस घटना ने फिर से सवाल खड़े कर दिया है कि क्या सोसाइटी में पालतू कुत्तों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इकोटेक तीन प्रभारी को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित दिया गया है।