×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एक और उपलब्धिः गलगोटिया यूनिवर्सिटी के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि

एनएएसी ने विश्वविद्यालय की कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया का आकलन के बाद 'ए प्लस' रैंक दी

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की विशेषज्ञ समिति ने पिछले दिनों गलगोटिया विश्वविद्यालय का दौरा किया। कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया का आकलन करने के बाद विश्वविद्यालय को ‘ए प्लस’ रैंक दी। बड़ी बात यह है कि यूनिवर्सिटी को 4 में से 3.37 पॉइंट मिले हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली उत्तर प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य को ग्लोबल नॉलेज सुपर पावर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों की संयुक्त मेहनत रंग लाई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से हम और बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रेरित होंगे।

“मंगलवार को एनएएसी ने असेसमेंट डिक्लेरेशन किया नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल ने मंगलवार को रैंकिंग के परिणाम जारी किए हैं। जिसमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी को ‘ए प्लस’ कैटेगरी प्रदान की है। गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने करीब दो महीने पहले नेशनल इंस्टिट्यूटनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) जारी की थीं जिसमें गलगोटियाज यूनिवर्सिटी ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। स्कूल ऑफ फार्मेसी को देश भर में 59वीं रैंक मिली है। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को 93वीं और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को 147वीं रैंक मिली है। यह यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक है और गलगोटिया यूनिवर्सिटी देश में तेजी से उभरते शिक्षण संस्थानों में शामिल है। महज 2 वर्षों के छोटे से अंतराल में विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। और आरिया, एनबीए, 12  बी जैसे बडे मानकों को हासिल करते हुए विश्वविद्यालय ने तमाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समन्वय स्थापित किए हैं। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक तकनीकों का उपयोग अपने छात्रों के लिए कर रहे हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close