crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

एक और रेल हादसा, गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपटरी हुई, चार की मौत

लखनऊः   देश में रेल हादसे थम नहीं रहे हैं। अब ताजा घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई, जहां बृहस्पतिवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें तीन बोगियां पलट गईं। दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के तत्काल बाद रेलवे के शीर्ष अफसर मौके पर पहुंचे गए और रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया गया।
यह भीषण हादसा गोंडा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के समीप गोसाइ डिबहा में हुआ। ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाती है। यह ट्रेन लगभग 11.40 बजे चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई थी।

यात्रियों ने सुनाई आंखों देखी
ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि गोंडा से करीब बीस किलोमीटर दूर दोपहर में ढाई बजे यह हादसा हुआ। जैसे ही ट्रेन के पटरी से उतरी और तीन डिब्बे पलट गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने मदद करके ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

हाल ही में हुए रेल हादसे
17 जून 2024 :  पश्चिंम बंगाल में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मारी। सात लोगों की मौत। 10 लाख रुपये मृतक के आश्रितों को मुआवजा।

11 अक्टूबर, 2023: बिहार के रघुनाथपुर में ट्रेन हादसा में करीब 4 लोगों की मौत होने के साथ साथ 50 से भी अधिक लोगों ने घायल हुआ है।]

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close