पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को धीरेन्द्र सिंह का एक और कदम, जेवर में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर परिवहन मंत्री से की मुलाकात
ग्रेटर नोएडा : पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक और कदम चल दिया है। जेवर में
मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जेवर में अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना होने की खबर से ही, यहाँ अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां, अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही है। आने वाले समय में जेवर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनेगा है। जेवर का देश की जीडीपी में भी बहुत बड़ा स्थान होगा। यहाँ पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी तथा संस्कृति कला और पौराणिक महत्व के लिए यह क्षेत्र जाना जाए। इसकी भौगोलिक स्थिति इन्द्रप्रस्थ, हस्तिनापुर और श्री कृष्ण की नगरी मथुरा एवं कुरुक्षेत्र के मध्य में होने के कारण पर्यटन का भी विकास हो। विधायक ने परिवहन मंत्री से कॉरिडोर के माध्यम से सभी स्थानों को जोड़ने की मांग की। जो निश्चित तौर से पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा। विधायक के साथ किसान कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी भी मौजूद रहे।