Uncategorized

Video : गिरफ्त में आते ही भीगी बिल्ली बन गया Shrikant Tyagi, कैमरे पर बोला “वो मेरी बहन है मुझसे गलती हुई”

फालोअपः श्रीकांत त्यागी का एक और वीडियो वायरल, बोला महिला मेरी बहन घटना पर की जा रही है राजनीतिक साजिश

 

श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमे वो माफी मांगता दिखाई दे रहा है। जैसे ही उसपर कानून का शिकंजा कसा नोएडा के गालीबाज नेता की हेकड़ी निकल गई और कैमरे के सामने वो माफी मांगने लगा। जो कल तक सोसाइटी में खड़ा रोब से महिला को गालियां दे रहा था माफी मांगते समय भीगी बिल्ली बन गया, और उस महिला को अपनी बहन बताने लगा साथ ही उसने कहा इस घटना को राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है।

 

 

क्या था मामला

भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी ने चार दिन पहले नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी की निवासी महिला से बदतमीजी और हाथापाई और छेड़छाड़ मामले का विडियो तेजी से वायरल हुआ। विडियो वायरल होने के दूसरे दिन इस मामले को जब मीडिया ने उछाला तब पुलिस, भाजपा सक्रिय हुई। पुलिस ने इस मामल में श्रीकांत के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया। श्रीकांत गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया। पुलिस ने उसके चार समर्थकों को हिरासत में लेकर उसके ठीकानों के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर श्रीकांत दस समर्थकों ने रविवार की रात में सोसायटी में अनधिकृत रूप से घुसकर गार्ड को मारापीटा और सोसायटी के लोगों की गंभीर धमकी दी थी। इस पर सोसायटी के लोगों ने पुलिस थाने को सूचना दे दी। पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। वहां से वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। चार लोग फरार हो गए जिनकी  तलाश पुलिस कर रही है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close