एक और विडियो वायरलः बाज नहीं आ रहे रंगबाज युवक, पुलिस ने ठोंका साढ़े 25 हजार रुपये का जुर्माना
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में थार जीप पर सवार कुछ युवक हथियार लहराते दिख रहे हैं, पुलिस ने लिया तगड़ा संज्ञान, जल्द ही गिरफ्तार होंगे युवक
नोएडा। पुलिस और यातायात पुलिस का आज शनिवार से यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान की शुरुआत हुई है। इसके विपरीत आज ही एक ऐसा विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लक्जरी जीप पर सवार युवक सारेआम हथियार लहरा रहे हैं। उन्हें न तो किसी पुलिस का डर है और न ही कानून का।
नहीं पड़ रहा किसी कार्रवाई का असर
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मनबढ़े रईसजादों पर पुलिस की किसी कार्रवाई का असर नहीं हो रहा है। यही कारण है कि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस की सख्त हिदायत और जुर्माने का भी इन रईसजादों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
विडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लक्जरी जीप पर कुछ युवक सरेआम हथियार लहराते दिख रहे हैं। यह विडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में भी आ गई। नोएडा के रईसजादे बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहे हैं। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सख्त हिदायत और भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई का भी इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। रईसजादों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे रईसजादों पर 25 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। यह कार सेक्टर 10 के सी 57 के पते पद रजिस्टर्ड है।
प्रायः करते रहते हैं स्टंट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मनबढ़े रईसजादे युवक सड़कों पर सरेआम स्टंट करते रहते हैं। इसका समय-समय पर विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। पुलिस उसे संज्ञान लेकर कार्रवाई भी करती है लेकिन इसका खास असर ऐसे बिगड़े रईसजादों पर नहीं हो रहा। वे स्टंट करने से बाज नहीं आते और वे अपनी तथा राहगीरों की जान के लिए खतरे का कारण बन रहे हैं।
12 लाख का जुर्माना कर चुकी है पुलिस
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस इस साल अब तक करीब 65 लोगों इसी तरह की स्टंटबाजी करने पर कार्रवाई कर चुकी है। इनसे चालान के तौर पर करीब 12 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। पुलिस पहले ही ऐसे स्टंटबाजों को चेतावनी जारी कर चुकी है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्हें न सिर्फ जेल भेजा जाएगा, बल्कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद करने की कार्रवाई की जा जाएगी।
पुलिस ने क्या की कार्रवाई
इस बार जो विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसके बारे में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने उस वाहन की पहचान कर ली है। /यह थार जीप (कार) है।. पुलिस ने उस जीप का 25 हजार 500 रुपये का ई-चालान किया है। इस मामले में स्टंटबाज युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।