अतिक्रमण विरोधी मुहिमः विभिन्न आरोपों और वाहनों के कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने 22 वाहनों को किया सीज
यातायात नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 276 वाहनों का किया चालान, वाहनों से काली फिल्म भी हटाई, 17 दुकानें भी हटा दी गईं
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 276 वाहनों का चालान तो हुआ कि 22 वाहन सीज कर दिए गए। इनके अलावा नान वेडिंग जोन में बना ली गईं 17 दुकानों को हटा दिया गया।
कहां चला अभियान
नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास यह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाने, सड़क पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क करने के आरोप में 276 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस टीम ने इस दौरान कई वाहनों पर चढ़ाई गई काली फिल्म को नोंच कर फेंक दिए। इनके अलावा वाहनों के कागजात नहीं दिखा पाने, प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने सहित विभिन्न आरोपों 22 वाहन सीज कर दिए गए।
17 दुकानें हटाईं गई
पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नो वेंडिंग जोन में बना ली गई 17 दुकानों को भी हटा दिया। ऐसे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यह फिर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गईं तो कड़ी कानूनी की जाएगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान का नेतृत्व एसीपी रजनीश वर्मा ने किया।