×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अतिक्रमण विरोधी मुहिमः विभिन्न आरोपों और वाहनों के कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने 22 वाहनों को किया सीज

यातायात नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 276 वाहनों का किया चालान, वाहनों से काली फिल्म भी हटाई, 17 दुकानें भी हटा दी गईं

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 276 वाहनों का चालान तो हुआ कि 22 वाहन सीज कर दिए गए। इनके अलावा नान वेडिंग जोन में बना ली गईं 17 दुकानों को हटा दिया गया।

कहां चला अभियान

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास यह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाने, सड़क पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क करने के आरोप में 276 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस टीम ने इस दौरान कई वाहनों पर चढ़ाई गई काली फिल्म को नोंच कर फेंक दिए। इनके अलावा वाहनों के कागजात नहीं दिखा पाने, प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने सहित विभिन्न आरोपों 22 वाहन सीज कर दिए गए।

17 दुकानें हटाईं गई

पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नो वेंडिंग जोन में बना ली गई 17 दुकानों को भी हटा दिया। ऐसे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यह फिर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गईं तो कड़ी कानूनी की जाएगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान का नेतृत्व एसीपी रजनीश वर्मा ने किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close