×
educationएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बादलपुर के मायावती पॉलीटेक्नीक के छात्रावास में असामाजिक तत्व घुसे, अभिभावकों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में स्थित कुमारी मायावती पॉलिटेक्नीक कॉलेज में छात्रावास की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने कालेज परिसर पहुंचकर हंगामा किया और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग की। असामाजिक तत्वों के घुस आने से छात्राएं स्वयं को  असुरक्षित महसूस कर रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

असामाजिक तत्वों से छात्राएं भयभीत

कॉलेज के हॉस्टल में रह रही छात्राओं के अभिभावक सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा का मुद्दा उठाया। अभिभावकों का आरोप है कि उनकी बच्चियों ने शिकायत की है कि पिछले कई दिनों से असामाजिक तत्व और गुंडे कॉलेज के छात्रावास में घुस जबरन घुस रहे हैं और गाली-गलौट व गुंडागर्दी कर रहे हैं। इससे छात्राएं बुरी तरह के भयभीत हैं।

भयभीत हैं छात्राएं

अभिभावक आकाश ने मौके पर बताया कि उनकी बहन कॉलेज में पढ़ती है और इसी के परिसर में बने छात्रावास में रहती है। उसने फोन पर शिकायत की कि पहले दिन चार-पांच गुंडे छात्रावास में घुस आए और छात्राओं के बारे में जानकारी करने लगे। इस बारे में जब कॉलेज प्रिंसीपल से बातचीत की गई तो उनका रवैया बेहद टालमटोल वाला रहा। प्रिंसीपल से शिकायत के अगले दिन भी 15-20 लोग छात्रावास में घुस आए।

प्रशासन का दावा, छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित

इन घटनाओं के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावक सोमवार को कॉलेज आ धमके और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस सूचना पर दादरी के एसडीएम, ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त (डीएसपी) स्तर के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अभिभावकों को छात्राओं की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और कहा कि कालेज परिसर में छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close