अपीलः किसानों की कल होने वाली महापंचायत में जरूर पहुंचे किसानों के साथ ही कर्मकार वर्ग के भी लोग
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर 15 मई को होगी किसानों की महापंचायत, यहीं पर किसान 25 अप्रैल से अपनी मांगों के समर्थन में महापड़ाव डाले हुए हैं
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मजदूरों, सीटू कार्यकर्ताओं, सदस्यों, समर्थकों और इससे जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों से अपील की है कि वे ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर 15 मई को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में जरूर भाग लें। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को सीटू न सिर्फ समर्थन दे रहा है बल्कि किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भाग भी ले रहा है।
25 अप्रैल से जारी है महापड़ाव
किसान अपनी समस्याओं के निराकरण और मांगों को पूरा कराने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास कार्यालय पर 25 अप्रैल से किसान सभा के नेतृत्व में महापड़ाव डाले हुए हैं। इस दौरान किसानों के विभिन्न आंदोलन भी हो चुके हैं लेकिन किसानों की मांगों पर संबंधित अधिकारी और सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है। किसानों का यह महापड़ाव बेमियादी है।
कल 11 बजे से होगी महापंचायत
किसान सभा गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रवक्ता डा.रूपेश वर्मा ने बताया किसानों की महापंचायत कल 15 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।
कई राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधित
उन्होंने बताया कि किसानों की महापंचायत को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद वृंदा करात 12.30 बजे संबोधित करेंगी। इनके अलावा महापंचायत को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढवले, दिल्ली-एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा, किसान सभा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद हनान मोला सहित अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों के कई वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।