अपीलः गहरे पानी में नहीं, सुरक्षित तरीके से मनाएं छठ का त्यौहार
किसने और क्यों की अपील, पुलिस अधिकारियों ने किस मौके पर किन स्थानों का किया दौरा
नोएडा। छठ पूजा त्यौहार के मद्देनजर आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस बल के साथ ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने वालों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा आदि शामिल थे।
गोताखोरों से बातचीत
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने गोताखोरों से से बातचीत भी की। गोताखोरों को छठ पूजा के दौरान पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए। छठ पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग आदि के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पूजा के दौरान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक गहरे पानी में नहीं जाने के लिए और सुरक्षित तरीके से छठ मनाने किए कहने की अपील की गई।