अपीलः सीटू नेता ने किसानों व मजदूरों से 5 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने का किया आह्वान
विभिन्न वामपंथी ने संगठनों ने महंगाई, बेरोजगारी, कथित जनविरोधी नीतियों सहित अन्य मुद्दों पर आयोजित किया है किसान-मजदूर संघर्ष रैली
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर सीटू जिला कमेटी के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों सहित अन्य लोगों का आह्वान किया है कि वे पांच अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान-मजदूर संघर्ष रैली में शामिल होने के लिए जरूर पहुंचे।
इन मुद्दों पर आयोजित की गई है रैली
उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सरकार की मजदूर-किसान विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, जन हितकारी नीतियों को लागू करवाने और मजदूरों किसानों की विभिन्न लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण की मांग के मुद्दे पर 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान दिल्ली में सीआईटीयू, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर अखिल भारतीय किसान- मजदूर संघर्ष रैली आयोजित की गई है।
किसी भी साधन से पहुंचें
उन्होंने सीटू, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति, पथ विक्रेता कर्मचारी यूनियन, भवन निर्माण मजदूर यूनियन व अन्य जन संगठनों के कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जिले के सभी मेहनतकश लोगों से अपील की है कि वे 5 अप्रैल को 10 बजे तक मेट्रो, बस या अपने-अपने वाहनों से रामलीला मैदान दिल्ली पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।