गुहारः नालों की जालियों को चोरी होने से बचाए पुलिस, चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करे
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने पुलिस अधिकारियों से किया अनुरोध
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 18 में नालियों लगे लोहे के कवर को चोरी होने से बचाने की गुहार सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने पुलिस से लगाई है। इस संबंध में उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है।
बदनुमा दाग
सुशील कुमार जैन की विज्ञप्ति के अनुसार सेक्टर 18 मार्केट नोएडा में बरसाती नालियों के कवर एक-एक कर सभी चोरी होते जा रहे हैं। इससे बाजार की सुन्दरता को बदनुमा दाग लग रहा है। इसी के साथ साथ ग्राहकों एवं वाहन चालकों को बेबजह परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये लोहे की जाली के कवर काफी समय से चोरी किए जा रहे हैं।
चोरों को सख्त सबक सिखाएं
उन्होंने कहा है कि इस मामले में सेक्टर 18 के संबंधित पुलिसकर्मियों से अनुरोध है कि इस तरह की चोरी की वारदातों पर रोक लगाएं और चोरों को पकड़ कर सख्त सबक सिखाएं। उन्होंने जानकारी दी है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियो से कल (शुक्रवार को) अनुरोध किया गया था कि इन मिसिंग नालियों के कवर लगवाएं और इस संबंध मे अपने स्तर से उचित कार्रवाई कराएं और कम कीमत वाले कवर डिज़ाइन कराए जाएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को व्यापारियों के साथ हुई नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में प्राधिकरण क विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व मे एसीपी रजनीश वर्मा ने भी इस संबंध मे पुलिसिंग बढ़ाने के लिए एवं कुछ संदिग्ध चोरों को पकड़ने के मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने उनसे इस समस्या पर उचित कार्रवाई की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।