अपीलः सेक्टर 18 मार्केट की नालियों कवर गायब, होती है दुर्घटनाएं
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा ने सीईओ को पत्र लिखकर कवर लगवाने की अपील की
नोएडा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने सेक्टर 18 मार्केट नोएडा में नालियों पर कवर लगवाने की अपील नोएडा विकास प्राधिकरण से की है। उन्होंने कहा कि नालियां खुली होने से प्रायः दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्राहकों के वाहन बिलावजह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
सीईओ को लिखा पत्र
इस सिलसिले में उन्होंने नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में नालियों के कवर बार-बार चोरी हो रहे हैं। अधिकतर नालियों के कवर ग़ायब हो चुके हैं। नालियों के कवर ग़ायब होने से आए दिन सेक्टर में आने वाले ग्राहकों की गाड़ियों के टायर नालियों में फंस जाते हैं। इससे गाड़ियों में टूट-फूट भी होती है। बाज़ार में आने वाले ग्राहकों को बेवजह ही इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पत्र में कहा गया है कि सेक्टर 18 जैसी मार्केटके लिए यह बहुत ही बदनुमा भद्दा दाग जैसा लगता है। सेक्टर 18 मार्केट नोएडा की शान है। इस तरह की खुली नालियों से सेक्टर 18 की बदनामी हो रही है।
समस्या लगातार बनी है
पत्र में कहा गया है कि बार-बार नालियों से कवर चोरी होने की वजह से यह समस्या लगातार बनी रहती है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि वे इस समस्या को दूर करने के लिए नालियों पर कंक्रीट के छोटे-छोटे रिमूवेबल कवर लगवाने की व्यवस्था कराएं। इससे की नालियों की साफ़-सफ़ाई भी आराम से होती रहेगी। बाज़ार भी साफ़-सुथरा बना रहेगा और बाज़ार में आने वाले ग्राहकों को असुविधा नहीं होगी।
नालियों पर कवर लगवाने की उम्मीद जताई
पत्र में विश्वास व्यक्त किया गया है कि उनके पत्र को संज्ञान में लेकर नालियों पर कवर लगवाने का प्रबंध कराएंगी। इस पत्र के साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ स्थानों के फोटो भेजे हैं जिनमें नालियों पर कवर नहीं है। कुछ स्थान पर नाली में गाड़ी फंसी हुई है।पत्र में नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सीईओ के प्रयासों की सराहना भी की गई है।