उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

मुख्यमंत्री से गुहारः विभिन्न सोसायटियों के सैकड़ों घर खरीदारों ने योगी को लिखी चिट्ठी

घर खरीदारों ने घर दिलाने और रजिस्ट्री कराने की लगाई गुहार, 13 वर्षों के बाद भी उन्हें नहीं मिला घर, सरकार करे पहल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। यहां ग्रेटर नोएडा और नोएडा के विभिन्न सोसायटियों के सैकड़ों घर खरीदार लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे घर दिलाने और रजिस्ट्री कराने की गुहार लगाई है।

सैकड़ों पोस्टकार्ड भेजे गए

नेफ़ोवा के बैनर तले एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति पर सैंकड़ों घर ख़रीदार जुटे। घर ख़रीदारों ने पोस्टकार्ड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी परेशानियां लिखी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें 13 साल के बाद भी घर नहीं मिला है। उनकी समस्या यह भी है कि जिन्हें घर मिल भी गया है लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। घर मिले छह साल हो गए हैं लेकिन रजिस्ट्री के लिए आज तक वे इंतजार कर रहे हैं।

पिस रहे घर खरीदार

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और बिल्डरों की गठजोड़ (नेक्सस) में आम घर ख़रीदार पिसते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 हफ़्ते से इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हमारी समस्याओं को जानते हैं फिर भी हमारी समस्याओं का अंत नहीं हुआ है। न घर मिल रहा है और न ही उसकी रजिस्ट्री ही हो रही है। इसे लेकर आज भी हमलोग परेशान हैं।

उम्मीद नहीं हुई पूरी

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सरकार दो-तीन हफ़्तों के प्रदर्शन के बाद हमारी बात सुन लेगी, लेकिन अब तो आंदोलन करते 17 हफ़्ते बीत गए हैं लेकिन उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमने जिस घर के लिए पैसा दिया वह हमें क्यों नहीं मिल रहा है, ये समझ नहीं आ रहा है।

सरकार पहल करे

मुख्यमंत्री के सामने अपनी मुसीबत रखने वाले घर ख़रीदारों का कहना है कि मुख्यमंत्री को चिट्ठी में हमने अपने लगातार जारी संघर्ष की जानकारी दी है। उनका कहना हौ कि अगर सरकार पहल करे तो घरों के रुके कंस्ट्रक्शन वर्क भी शुरु होगा और घरों की रजिस्ट्री भी। उधर नोएडा की कुछ सोसाटियों के लोगों ने भी इसी आशय का पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजा है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close