उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर
कौशल सुधार एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने दिया जिले को लक्ष्य
नोएडा। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गौतमबुद्धनगर जिले के 25 सामान्य और 25 एससीपी का कौशल सुधार एवं व्याहारिक प्रशिक्षण का लक्ष्य दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में समूह के तहत सुधार एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण गांव में ही दिया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को यहां जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इसक अलावा प्रशिक्षणार्थी का साक्षर होना अनिवार्य है। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि वे वे अपने ग्राम के इच्छुक प्रशिक्षार्थियों की चयन सूची निर्धारित प्रारूप पर 10 मई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में जमा करा सकते हैं।