×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

नियुक्तिः आरके विश्वकर्मा बने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी

वर्तमान में उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक हैं विश्वकर्मा, कई नामों की चल रही थी चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी डॉ.डीएस चौहान शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें फिलहाल सेवा विस्तार नहीं मिला है। विश्वकर्मा प्रभार लेने पुलिस मुख्यालय पहुंच भी चुके हैं। उन्होंने नए कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।

विश्वकर्मा हुए डीजीपी नियुक्त

राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में आरके विश्वकर्मा को नियुक्त कर दिया है। वे शाम तक अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे। विश्वकर्मा 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे प्रदेश

उत्तर प्रदेश फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे पर है। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक समय तक कार्यवाहक डीजीपी के रूप में डॉ.डीएस चौहान तैनात रहे हैं। इस पद पर तैनात रहे डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस और डीजी विजिलेंस की भी जिम्मेदारी थी।

कई नामों पर लग रहे थे कयास

प्रदेश में नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कई नामों के कयास लगाए जा रहे थे। नए कार्यवाहक डीजीपी के रेस में प्रशांत कुमार, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्रा आदि थे। इनमें सर्वाधिक चर्चा प्रशांत कुमार की थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close