DGCA से टेस्टिंग की नहीं मिली मंजूरी : जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के लिए अभी और करना होगा इंतजार
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग टेस्टिंग में देरी हो गई है। लोगों को विमानों की लैंडिंग के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल, यहां पर लैंडिंग की टेस्टिंग की योजना आज यानी 16 नवम्बर के लिए बनाई गई थी, लेकिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अनुमति न मिलने के कारण इसे टाल दिया गया है। अब इस टेस्टिंग के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी है कि यह टेस्टिंग 30 नवंबर से होगी। डीजीसीए ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) को कहा है कि अभी लैंडिंग की जरूरत नहीं है, अब सीधे 30 नवंबर को लैंडिंग कराई जाए।
बता दें जेवर एयरपोर्ट को देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक बनाने की योजना है और इससे उत्तर भारत के यात्रियों को एक नई सुविधा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन लैंडिंग टेस्टिंग के बिना, एयरपोर्ट के संचालन की तैयारियां पूरी नहीं हो सकती हैं।
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण की तैयारियां तेज
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के संचालन की दिशा में काम तेज़ी से चल रहा है। इस चरण में 3900 मीटर लंबा रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर को तैयार किया जा रहा है। रनवे पहले ही तैयार हो चुका है और हाल ही में कई विमानों ने रनवे के ऊपर से उड़ान भरी है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है, जिसे 95 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण भी स्थापित किए जा चुके हैं, जो कोहरे के मौसम में विमानों की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी प्रदान करते हैं। इन उपकरणों के जरिए एयरपोर्ट की सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा रहा है।
लैंडिंग टेस्टिंग में देरी
इस बीच, एयरपोर्ट के संचालन के लिए विमानों की लैंडिंग टेस्टिंग शुरू करने की प्रक्रिया में थोड़ी देरी हो गई है। नायल कंपनी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 नवंबर से लैंडिंग टेस्टिंग शुरू करने की योजना थी, लेकिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अब इसे 30 नवंबर तक स्थगित कर दिया है। इसके कारण, लैंडिंग टेस्टिंग की प्रक्रिया नहीं की जा सकेगी। हालांकि, एयरपोर्ट की बाकी सभी तैयारियां पूरी गति से जारी रहेंगी और टेस्टिंग के लिए नई तारीख तय होने तक काम रुकने वाला नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि यह देरी एयरपोर्ट के संचालन में कोई बड़ी रुकावट नहीं डालेगी, और लैंडिंग टेस्टिंग के बाद जल्द ही एयरपोर्ट को व्यावसायिक रूप से खोला जाएगा।