×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

भाई का हत्यारा काबूः बहन के विवाह समारोह में भाई की हत्या करने का आरोपी तीन दिन बाद गिरफ्तार

आरोपी धर्मेंद्र शराब पीकर हत्या का शिकार युवक के मामा से नशे में कर रहा था झगड़ा, मना करने पर गोली मार दी थी, अस्पताल में हो गई थी मौत

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरट गौतमबुद्ध नगर थाना बिसरख की पुलिस ने बहन की शादी में भाई को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। भाई की हत्या उस समय की गई थी जब बहन की विदाई की तैयारी की जा रही थी। भाई के बुरी तरह से घायल होने पर विवाह की खुशियां मातम में बदल गई थी।

कोर्ट की गेट पर हुआ गिरफ्तार

बिसरख थाने पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास से बहन के भाई की हत्या में फरार चल रहे धर्मेंद्र यादव (उम्र करीब 32 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र ग्राम पर्थला खंजरपुर थाना सेक्टर 113, नोएडा का निवासी है।

क्या है मामला

हत्या का आरोपी धर्मंद्र यादव 10 मई को आयोजित तविश यादव की बहन की शादी समारोह में आया हुआ था। धर्मेंद्र की तविश यादव के मामा छोटे लाल से हैबतपुर में चरण सिंह प्रधान के घर पर गली में कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के बीच में तविश ने धर्मेंद्र को टोका कि तुम शराब पीकर क्यों झगड़ा कर रहे हो। मेरी बहन की शादी में क्यों खलल डाल रहे हो। यह टोकना धर्मेंद्र को बुरा लग गया। उस समय वह शराब के नशे में था। वह घर जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल उठा लाया और शादी समारोह में ही तविश के सीने में गोली मार दी और मौके से भाग गया। तविश बुरी तरह से घायल हो गया। उसे परिजनों ने नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान उसकी तड़के करीब पांच बजे मौत हो गई थी।

पिस्टल लाइसेंस रद करने की संस्तुति

पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से जिस पिस्टल से तविश को गोली मारी गई थी उसे दो कारतूस के साथ बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस पिस्टल का लाइसेंस रद करने के लिए जिलाधिकारी से संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेज दी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close