आगमनः मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट पहुंचे, अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में बेहद व्यस्त रहेंगे मुख्यमंत्री, विभिन्न कार्यों का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां जेवर एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। उनका हवाई अड्डे पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, समेत भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया।
बेहद व्यस्त रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां बेहद व्यस्त रहेंगे। वे जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के इंजीनियरों और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे आवश्यक विचार-विमर्श करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे।जेवर एयरपोर्ट का कितना कार्य हो चुका है, इसका जायजा लेंगे। जेवर एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद वे शाम को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे। यहां सोमवार को वर्ल्ड डेयरी सम्मिट-2022 का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस सम्मिट में कई देशों के प्रतिनिधि सहित यहां के किसान प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सम्मिट की तैयारियों, प्रधानमंत्री और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए अब तक की गई व्यवस्था का जायजा लेंगे। वे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वे रात्रि विश्राम गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में करेंगे। पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।