कलाकारों का संगम -ड्रेप ऑफिशल्स, कल 15 August पर रिलीज़ होगा Song ‘Manzil’
नोएडा : वर्तमान समय में एक ओर जहां यूट्यूब पर हर कोई हर तरह का कंटेंट डाल रहा है वही दूसरी तरफ यूट्यूब ने कई उबरते सितारों को प्लेटफार्म दिया है,” DRAP OFFICIALS ” उनमें से एक है।
” DRAP OFFICIALS ” अब सिर्फ एक यूट्यूब चैनल ही नहीं बल्कि काफी तेजी से उबरता हुआ म्यूजिक लेबल भी है। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2020 में हुई थी, और लगभग तीन साल में ही इस लेबल ने ना सिर्फ तमाम कलाकारों को मौका दिया, बल्कि संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।
प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में DRAP STUDIO के अब तक 11 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और अब तक 2.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग इनके गानों को सुन चुके है।
हाल ही में रिलीज ” ISHQ TERE BIN “ सॉन्ग को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते 15 अगस्त को मोटिवेशन सॉन्ग ” *MANZIL ” रिलीज हो रहा है, जिसका म्यूजिक, लिरिक्स और मिक्सिंग मास्टरिंग किया है DIWYANSHU ने जो अब तक 25 गानों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। कंपोजिशन और आवाज दी है RUSTAM LAVANIA ने जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है , वहीं इसकी वीडियो का निर्देशन सम्हाला है ADITYA GUPTA ने, जो की शॉर्ट्स फिल्म्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड्स भी जीत चुके है। इस गाने को स्पॉन्सर किया है ” DOKI FOODS ” ने और मीडिया पार्टनर ” FEDERAL BHARAT ” है। DEWANSI LAVANIVA ड्रेप ऑफिशल्स का मैनेजमेंट, प्रमोशन और मार्केटिंग के साथ-साथ कंसलटेंट की भूमिका निभाती हैं।
DRAP STUDIO की तरफ से FEDERAL BHARAT से बात करते हुए DEWANSI LAVANIA बताती है कि आने वाले समय में DRAP STUDIO अपनी अगली एल्बम ” ज़हर ” लॉन्च करने जा रहा है