गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
घर से निकलते ही डीएनडी पहुंचते ही लगा भीषण जाम, यातायात पुलिस ने कहा, डायवर्जन का असर
नोएडा (FBNews) : दिल्ली जाने के लिए निकले वाहन चालकों को बुधवार की सुबह नोएडा फिल्म सिटी की तरह जाने वाले रूट पर भीषण जाम से जूझना पड़ा। दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि BUMA CONEXPO INDIA 2024 की वजह से लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने इसे लेकर 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी।
वर्किंगडे पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ा
नोएडा में वर्किंगडे पर आमतौर पर यातायात का अत्यधिक दवाब रहता है। बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति थी। लोग दफ्तर एवं अपने कामकाज के सिलसिले में निकले और दिल्ली से फिल्म सिटी की तरफ जाने वाले रूट पर भीषण जाम में फंस गए। इस वजह से डीएनडी पर भी लोगों को भीषण जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इस रूट पर वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग लग गईं। कई स्थानों पर जाम से निपटने में पुलिस के भी हाथ-पांव फूले रहे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि संबंधित यातायात निरीक्षण और अन्य स्टाफ को यातायात को सुचारू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
नोएडा में यातायात डायवर्जन का ट्रैफिक पर असर
उधर, यातायात पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में BUMA CONEXPO INDIA 2024 के कार्यक्रम की वजह से विशिष्ट अतिथियों के आगमन की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा के आसपास के मार्गों पर डायवर्जन किया गया है। इससे नोएडा के कई इलाकों में भी डायवर्जन का असर पड़ेगा और वाहन चालकों को इससे असुविधा उठानी पड़ेगी। यातायात पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, डीएऩडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डॉयवर्ट किया है। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। इसी प्रकार कालिंदी वार्डर से एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को मायामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डॉयवर्ट किया गया है। यह स्थिति 14 दिसंबर तक बनी रह सकती है।