×
दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यहरियाणा

विधानसभा चुनाव : हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 26 को संभावित, केंद्रीय चुनाव समिति करेगी 25 को नाम फाइनल

दिल्ली (फेडरल भारत न्यूज) : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची 26 अगस्त को आ सकती है। भाजपा मुख्यालय में 25 अगस्त को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

25 को शाम 7.00 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 अगस्त को शाम 7.00 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, पार्टी महासचिव संगठन अरुण सिंह के अलावा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के भाजपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे और उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जाएगा। 26 अगस्त को दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी।

25 से शुरू होगा भाजपा का महाअभियान
विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर रोहतक में हुई भाजपा की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजन कुलदीप विश्नोई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। भाजपा राज्य में 20 हजार बूथों पर चुनाव कार्यालय खोलेगी और कार्यालयों के उद्घाटन के साथ महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेगी। इस दिन सुबह से शाम तक घर-घर पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य हर बूथ पर कमल खिलाना है, इसलिए अभियान काफी विस्तृत होगा। प्रदेश प्रभारी डा सतीश पूनिया ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से चुनाव में अच्छे मार्जिन से जीतने पर सुझाव मांगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री नायब सैनी, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा सहित तमाम नेता बूथों पर संपर्क करेंगे। भाजपा नेता घर घर पहुंचकर अपने कल्याणकारी कार्य तो गिनाएंगे ही, साथ ही कांग्रेस सरकार के राज में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार की याद भी जनता को दिलाएगी।

30 विभाग बनाकर दी गई चुनाव प्रबंधन समिति
बैठक के बाद सह संयोजक एवं राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। बैठक में लगभग 30 विभाग बनाकर उनको चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों की अलग-अलग ड्यूटियां लगाई गई हैं। कृष्णलाल पंवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों में हर वर्ग के लोग खुश हैं। हर समाज के व्यक्ति सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को अपना समर्थन दे रहे हैं। सिख समुदाय के हजारों सम्मानित लोगों ने भी सीएम सैनी को अपना समर्थन दिया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close