आश्वासनः पचास हजार से ज्यादा फ्लैटों की अटकी रजिस्ट्री, नेफोमा ने एसीईओ को सौंपा ज्ञापन
12 वर्षों से भटकर रहे बायर्स, एसीईओ ने दिलाया भरोसा, विचार-विमर्श कर मामले का प्राधिकरण निकालेगा हल
ग्रेटर नोएडा। बिल्डर से खरीदे गए अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए फ्लैट खरीदार पिछले 12 वर्षों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का कोई अंत नहीं है। उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ठोस कार्यवाही किसी भी दरवाजे पर नहीं हुई।
एसीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
ग्रेटर नोएडा फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गया लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) अपर्णा शर्मा ने उनका ज्ञापन लिया और प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।
अन्नू खान ने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी को अचानक दिल्ली जाना पड़ गया। इसलिए उनकी अनुपस्थिति में उनका ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ अपर्णा शर्मा ने लिया। उन्होंने नेफोमा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी की।
एसीईओ ने दिलाया भरोसा
बैठक में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एसीईओ को बताया कि पिछले 12 वर्षों से फ्लैट खरीदार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं मिला है अब समय आ गया है कि तुरंत हम सभी निवासियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री करा दी जाए। इस पर एसीईओ ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे पर सीईओ रितु माहेश्वरी से बात करेंगी और उन्हें सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगी। इस मसले का कोई न कोई हल वे निकलवाएंगी।
क्या कहा गया है ज्ञापन में
नेफोमा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसीईओ को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजना में पिछले 12 वर्षों से फ्लैट बुक कराया गया था। फ्लैट बॉयर्स फ्लैट की पूरी धनराशि का भुगतान बिल्डर को कर चुके हैं लेकिन बिल्डरों ने हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री नहीं कराई है। इससे सैकड़ों प्रोजेक्ट में लगभग 50 हजार फ्लैट बॉयर्स रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से परेशान हैं। वे फ्लैट को खऱीदने में अपने जिंदगी भर की कमाई बिल्डरों को दे चुके हैं फिर भी वे मालिकाना हक से वंचित हैं।
बैठक में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के अलावा जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, ट्रेजरार उमेश सिंह, कन्हैया वर्मा, शंकर झा, प्रवीण शर्मा आदि शामिल थे।