जयंती समारोहः सरदार पटेल के नाम पर हो चौराहे का नामकरण
भारतीय कुर्मी महासभा ने सरदार पटेल की जयंती मनाई, दादरी विधायक को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। भारतीय कुर्मी महासभा की जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई ने रविवार को आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई।
दादरी विधायक भी हुए शामिल
जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर थे। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के भारत को जोड़ने में दिए गए योगदान की चर्चा की और बताया कि कैसे भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है।
पटेल के नाम पर हो चौराहा
इसी मौके पर भारतीय कुर्मी महासभा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसी एक गोलचक्कर, चौराहे का नाम अखंड भारत के निर्माता एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर को ज्ञापन सौंपा। इसमें विधायक ने जल्द ही मुख्यमंत्री एवं ग्रेटर नॉएडा ऑथोरिटी के सीईओ को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कैसे किसानो, गरीबों, जरुरतमंदो की मदद करने का काम किया एवं उनको सरदार एवं लौह पुरुष के नाम से जाना गया। उन्होंने कहा की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी चौराहो के नाम देश के शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखे जाने चाहिए।
भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गौरव पटेल, जिला उपाध्यक्ष विकास कटियार, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी जयप्रकाश नारायण पटेल, दादरी विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान भारतीय कुर्मी महासभा के सैकड़ो पदाधिकारीगण, मृगांक कुमार, विकास कटियार, अंशुल गंगवार, रोहित सचान, ज्योति, एस पी सिंह, अनुराग कटियार, विजय सिन्हा, विकास चंद्र, अतुल पटेल, अभिषेक सिंह, विक्रम सचान, अवधेश वर्मा, प्रवीण राज, सौरभ सिंह, सौरभ गंगवार, अजय सिंह, जय गंगवार, महेंद्र प्रताप, अनुराग कटियार, अनुभव, सागर, प्रतीक, मिथुन, प्रशांत पटेल, गोलू पटेल एवं सर्वसमाज के सैकडों लोग उपस्थित रहे।