एटीएम काटने वाला गिरोहः रुपये नहीं पूरे खजाने पर थी निगाह, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने एटीएम मशीन काटने के उपकरणों सहित गिरोह के तीन लोगों को दबोचा, कोर्ट में किया पेश
नोएडा। उन बैंकों के लिए चेतावनी है कि जिनके एटीएम मशीन पर सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात हैं वे तैनात कर लें। नोएडा में बैंकों के एटीएम मशीन काटकर रुपये उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है। नोएडा थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने ऐसे ही एटीएम काटकर रुपये लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़कर इसके तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आज शनिवार को दोपहर बहलोलपुर गोल चक्कर से कुछ आगे तीन लोगों निखिल ठाकुर (उम्र 18 साल), मूल निवासी गांव निठावरी जिला अलीगढ़, वर्तमान निवासी अशोक का मकान गांव गिजौड़ सेक्टर 53 थाना सेक्टर 24 नोएडा, मो. सलमान मूल निवासी गांव कमहरिया थाना मौदा जिला हमीरपुर, वर्तमान निवासी सी– 30 सेक्टर-63ए बहलोलपुर, नोएडा और सचिन झा (उम्र 18 वर्ष को) मूल निवासी गांव लगमा जिला दरभंगा बिहार, वर्तमान निवासी गली नं.-8 ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चोटपुर कालोनी बहलोलपुर थाना सेक्टर-63 नोएडा को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है।
क्या मिला इनके पास से
पुलिस ने इनके पास एक रसोई गैस सिलेंडर, एक छोटा आक्सीजन सिलेंडर, हथौड़ा, पेंचकस, छेनी, पिलास, गैस कटर पाइप के साथ, लोहा काटने वाली आरी, बोल्ट खोलने की चाबी, स्प्रे पेंट की कैन, तमंचा, कारतूस, दो चाकू आदि बरामद किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों एटीएम काटकर रुपये लूटने की साजिश रची थी। इ के तहत वे तीनों दिल्ली से गैस सैलंन्डर तथा सेक्टर-9 नोएडा से गैस कटर,पाइप, पेचकस, पिलास आदि खरीद कर लाए थे। 7 जून की रात करीब ढाई बजे वे स्कूटी से औजारों के साथ एटीएम मशीन काटने के लिए छिजारसी में पंजाब नेशनल बैक (पीएनबी) एटीएम में एटीएम को काटने के लिए उसमें घुसे थे। वे उसे काटने का प्रयास ही कर रहे थे तभी कुछ लोग आ गए। इससे वे भाग गए। आज भी वे औजारों के साथ किसी एटीएम को काटने के लिए निकले थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी से उन्होंने एटीएम के आसपास घूमकर एटीएम को काटने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लगातार एटीएम मशीन को काटने के प्रयास में थे। पुलिस ने उन्हें कोर्ट पेश कर दिया है।