×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पारिवारिक प्लाट के विवाद में एक घर पर हमला, वीडिया वायरल, चार गिरफ्तार

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच जंग होने की सूचना है। एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रॉपर्टी का विवाद है
मिली जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर महेश के परिवार से राकेश के परिवार का झगड़ा हुआ था। इसी दौरान कई लोग घायल हुए पुलिस ने एक पक्ष के महेश व अजय पाल व दूसरे पक्ष के पवन और राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
घर पर किया पथराव
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पक्ष के लोग इक्ट्टा होकर पहुंचे और घर पर पथराव कर रहे हैं। एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच भी की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई।
दोनों पक्षों के खिलाफ एफआइआर
पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 सितंबर की है। दोनों के बीच प्लाट के बंटबारों को लेकर विवाद है। कई बार दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हो चुकी है। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों के बीच प्लाट को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close