शादी में बवाल: दूल्हा बंधक, बारातियों पर हमला, जेवर-नकदी लूटी !

नोएडा: सोनभद्र जिले के महुली थाना क्षेत्र के बेलडुहा गांव में बुधवार रात एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब जयमाल के दौरान घरातियों के एक समूह ने बारातियों पर अचानक हमला कर दिया। रात करीब 12 बजे यह झगड़ा इतना बढ़ा कि बारात में आए लोग जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए।
दूल्हा बंधक, जेवर-नकदी लूटे, 12 घायल
इस हमले में करीब 12 बाराती घायल हो गए। हमलावरों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और उसके पिता से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद व लाखों के जेवरात लूट लिए। इतना ही नहीं, बारात में शामिल 14 गाड़ियों को भी जबरन अपने कब्जे में ले लिया गया। मारपीट कर बारातियों को गांव से खदेड़ दिया गया, जिससे शादी की रस्में पूरी नहीं हो सकीं।
पुलिस देर से पहुंची, शादी रह गई अधूरी
घटना की जानकारी रात करीब 2 बजे महुली थाना पुलिस को दी गई, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से दूल्हा गुरुवार दोपहर 12 बजे तक बंधक बना रहा। बारात वापस लौट गई और विवाह नहीं हो सका।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थानाध्यक्ष रजनीश राय ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।