×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सावधान! दिल्ली एनसीआर वालों के लिए बड़ी खबर, लाइट को लेकर आने वाला है बड़ा संकट, डीजल से चलने वाले जनरेटर पर सरकार ने लगाई रोक

नोएडा: अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासी है तो ये खबर आपके लिए है । दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण (air pollution) की रोकथाम के लिए डीजी सिस्टम बंद होगा। इससे दिल्‍ली एनसीआर के लाखों लोगों को दिक्‍कत होने वाली है । दिल्ली एनसीआर में बिजली के लिए एक अक्टूबर से डीजल जनरेटर का इस्तेमाल बंद हो जाएगा, इससे दिल्ली एनसीआर के उन लाखों लोगों को दिक्कत होने वाली है, जो किसी ना किसी तरह डीजल जेनरेटर पर निर्भर हैं । लाइट गुल होने पर सोसाइटी में डीजल जनरेटर चलते हैं, इसके लिए आपने पैसा भी दिया हुआ है। इससे सारी चीजें चल रही हैं, लेकिन जब वह बैन हो जाएगा तब आप क्या करेंगे ये सोचने वाली बात है । अब दिक्कत इसलिए बढ़ेगी क्योंकि इस सिलसिले में सरकार की ओर से दी गई मियाद पर अभी तक अमल नहीं किया गया।

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदुषण पर निगाह रखने वाले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी सीएक्यूएम ने यह निर्देश दिया । इसके तहत दिल्ली एनसीआर में सभी सेक्टरों में डीजल जेनसेट पर पाबंदी लगाई जाएगी । इनका औद्योगिक, कामर्शियल, रेसीडेंशियल, ऑफिस में इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा । इस आदेश के बाद अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को डर सताने लगा है । लोगों का कहना है शासन का ये अच्छा कदम तो है लेकिन अभी थोड़ा समय दिया जाना चाहिए था।

बच्चे स्कूल जाते और बुजुर्ग लोग अकेले सोसाइटी में रह जाते है । अचानक लाइट चली जाने से लिफ्ट रुक जाती है, लेकिन जब जनसेट ही बन्द हो जाएगा तो समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 2022 से 2023 में इस सिलसिले में कई बार निर्देश दिए, लेकिन इन निर्देशों पर अमल करना मुश्किल इसलिए भी रहा है कि अधिकतर लोगों को ये पता ही नहीं है कि डीजल जनरेटर में सीएनजी या पीएनजी के इस्तेमाल के लिए क्या तकनीकी बदलाव किए जाएं । ऐसे में दिल्ली एनसीआर में लोगों का परेशान होना बहुत स्वाभाविक है । लेकिन बड़ी सोसाइटियों में तो ये जानकारी थी कि ऐसा कुछ आ रहा है, तैयारियां की जा सकती थीं, लेकिन अब नहीं हुईं जिसके बाद खलबली मची हुई है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close