सावधान! ग्रहण के दौरान कर रहे हैं सफ़र तो इन चीजों का रखें खासा ध्यान, इतने बजे से लग जाएगा सूतक
नोएडा: शनिवार यानी आज चंद ही घंटों बाद साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है । भारत समेत यह चंद्र ग्रहण कई देशों से देखा जा सकता है। शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा यह ग्रहण पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक होगा. इसी वजह से इस ग्रहण को खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है । चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा।
भूल कर भी न करें ये चीजें
चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों को करने की मनाही की जाती है । चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है । इसलिए चंद्र ग्रहण से पहले यात्रा नियमों को जान लेना जरूरी है।
शास्त्रों की मानें तो किसी भी मनुष्य को ग्रहण के दौरान घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलना चाहिए । इसके साथ ही अगर आपकी कही लंबी यात्रा पर जाने की योजना है तो आपको उसे भी रद्द कर देना चाहिए। अगर आपका काम ज्यादा ही जरूरी है कि आपको किसी भी हाल में घर से बाहर जाना ही पड़ेगा तो हमेशा अपने सिर के ऊपर कुछ न कुछ ढककर ही बाहर निकले। साथ ही ग्रहण काल के दौरान अगर आप किसी जरूरी काम को करने के लिए निकले हैं तो उसे जल्द से जल्द पूरा करके घर लौट जाए तो आपके लिए वो ही बेहतर है।