×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

सावधान ! कही आपके भी वीजा की अवधि खत्म तो नहीं हो रही

हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों को पुलिस ने भेजा डिटेंशन सेंटर, वीजा अवधि हो चुकी थी खत्म

गौतमबुद्धनगर : जिस तरह हर भारतीय का सपना होता है कि वो विदेश जाए और वहां नौकरी करे ऐसे ही कई विदेशी लोगों का भी सपना भारत आने का होता है भारतीय संस्कृति और अध्यात्म उन्हें भारत आने पर मजबूर कर देता है पर भारत की सुंदरता और यहां के लोगों को देखने के बाद विदेशी यहां बसने का मन बना लेते है पर कई बार वीजा अवधि समाप्त होने बाद भी भारत रूकना उनके लिए भारी पड़ जाता है
दरसल गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 49 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब  एलआईयू अपनी टींम के साथ वहां पहुंचे सुचना थी कि यहां 14 चीनी नागरिक रह रहे है और उनके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है पुलिस द्वारा सभी 14 लोगों को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया।
क्या होता है वीजा ?
आपको बता बता दे जब भी आप विदेश जाते है तो जिस देश में आप जा रहे है उस देश की सरकार द्वारा आपको वीजा दिया जाता है जो आपके वहां रहने का प्रमाण होता है वीजा की अवधि इस बात पर निर्भर करती है की आपका उस देश जाने का मकसद क्या है इसी आधार पर आपको वीजा मिलता है अगर सरकार द्वारा दिए गए समय से ज्यादा आप उस देश में रुकते है तो सरकार के जरीए आप पर कानूनी कार्यवाही की जाती है।
गौतमबुद्धनगर एलआईयू को सूचना मिली कि 14 चीनी नागरिक जिसमें 13 पुरूष और 01 महिला है वो थाना फेस-2 के पास लगभग एक साल से ज्यादा समय से वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी एक मोबाइल कम्पनी में काम कर रहे हैं। सूचना पर एलआईयू गौतमबुद्धनगर ने अधिकारीयों के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी चीनी नागरिको को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर दिल्ली भेजा गया। इन लोगो द्वारा वीजा वृद्धि के लिये आवेदन किया गया था जिसे स्वीकार नहीं किया गया था।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close