×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

सावधान! फोन ऑर्डर करने पर लोगों को डिलीवर हो रहे साबुन और पत्थर, ठगी से बचने के लिए पढ़ें ये खबर

नोएडा: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए महंगे और कीमती सामान मंगाते हैं तो इस समय आपको चौकन्ना रहने की बहुत जरुरत है। क्योंकि इस दौरान कई ग्राहकों के अनुभव बहुत ही बुरे आ रहे हैं। लोगों की मानें तो उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये स्मार्टफोन ऑर्डर किए थे। लेकिन महंगे स्मार्टफोन के बदले एक को मिला पत्थर तो दूसरे को विम बार साबुन।

ऐसा अनुभव किसी एक इंसान के साथ नहीं बल्कि कई लोगों के साथ हो चुका है और ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। इसलिए आप कभी भी अगर आपको “ओपन बॉक्स डिलीवरी” कहा जाता है। इस तरह, पैकेज को डिलीवरी एजेंट खुद आपके सामने खोल देता है। आप सामान वापस कर सकते हैं अगर आपको वह सही नहीं लगता।

ओपन बॉक्स डिलीवरी क्या है और कैसे काम करता है

जब आप फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदते हैं, तो आप ‘ओपन बॉक्स डिलीवरी’ का ऑप्शन चुन सकते हैं. यदि आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो डिलीवरी एजेंट आपके घर पर सामान लेकर आएगा और पैकेज आपके सामने ही खोलेगा। आप सामान ले सकते हैं अगर वह आपको समान सही नहीं लगता तो आप सामान वापस कर सकते हैं।

ओपन बॉक्स डिलीवरी के कई फायदे

– यह प्रक्रिया आपको साइबर अपराध होने से बचाने में मदद करती है।

– इसके बादआपके सही सामान पाने की गारंटी हो जाती है।

– आप सामान हाथों हाथ वापस कर सकते हैं अगर आपको वह सही नहीं लगता।

– जब भी सामान ऑर्डर करें तो ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प जरूर रखें।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

– हमेशा ऐसी ई-कॉमर्स कंपनियां ही चुनें, जिनका खुद का डिलीवरी सिस्‍टम हो।

– मोबाइल ऐप से ऑर्डर किया है तो अपने प्रॉडक्‍ट के बारे में मोबाइल ऐप में ट्रैक करते रहें।

– सामान की डिलीवरी होने से पहले किसी भी तरह का कोड कूरियर बॉय को न बताएं।

– किसी भी परिस्‍थति में अपना मोबाइल कूरियर बॉय को न दें.
अनबॉक्सिंग का वीडियो खुद शूट करें।

– कस्टमर केयर से मेल मंगवाए और उनकी कॉल रिकॉर्ड करें।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close