crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दुस्साहसः स्कूल बस चालक ने 40 बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाई

ग्रेटर नोएडा में स्कूल की बस ने रेलवे क्रासिंग बैरियर को गिरता देख किया नजरअंदाज, तोड़कर बस निकाल ले गया

ग्रेटर नोएडा। यहां ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां स्कूल बस चालक का दुस्साहस सामने यहां है। उसके इसी दुस्साहस से 40 बच्चों की जान दांव पर लग गई थी। बस चालक ने रेलवे क्रासिंग पर बैरियर को गिरता देख उसे नजरअंदाज कर तेज़ रफ़्तार बस चलाकर क्रासिंग को पार करने की कोशिश की। उसके इस कोशिश से रेलवे क्रासिंग का बैरियर बस की चपेट में आने से टूट गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन के वहां  से गुजरने के पहले ही बस क्रासिंग से निकल गई थी। पास ही में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। इसका वीडियो आज खूब वायरल हो रहा है।

 

कैलाशपुर रेलवे क्रासिंग का मामला

मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के कैलाशपुर रेलवे क्रासिंग फाटक का है। वहां सोमवार की सुबह खेड़ी गांव के गोपीचंद पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर के स्कूल के लिए जा रही थी। बस को कैलाशपुर का रहने वाला आयाराम चला रहा था। बताया जा रहा है कि यह बस स्कूल के लिए पहले ही लेट हो चुकी थी। समय को कवर करने के लिए वह बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। जब वह रेलवे क्रासिंग फाटक के पास पहुंचा तो ट्रेन के आने समय हो गया था। इसलिए बैरियर गिरने वाला था लेकिन उसने बस नहीं रोका। रेलवे फाटक बैरियर पर मौजूद गार्ड ने उसे रुकने का इशारा भी किया लेकिन वह बस को तेज गति से चलाता चला गया और रेलवे फाटक के बैरियर को तोड़कर बस बीच ट्रैक पर पहुंच गई। इसके बाद गार्ड ने फाटक को खोल दिया और वह बस को लेकर वहां से रवाना हो गया। इस दृश्य को देखने वालों के होश उड़ गए।

बस में थे 40 मासूम बच्चे सवार

जिस समय बस ने रेलवे फाटक के बैरियर को तोड़ा। उस समय बस में 40 बच्चे सवार थे। बैरियर से बस की टक्कर लगते ही बच्चे घबरा गए। वहां मौजूद आसपास के लोग भी इस घटना को देखकर हक्के-बक्के रह गए। उन्हें लगा कि अब कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

फाटक पर तैनात गार्ड ने बैरियर उठा दिया

यह मामला देखकर किसी अनहोनी के घटने की आशंका से रेलवे फाटक पर तैनात गार्ड ने तुरंत फाटक को खोल दिया। इससे बस तुरंत रेलवे ट्रैक से निकल गई। अगर बस रेलवे ट्रैक पर फंस जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

रेलवे फाटक के पास में ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बस चालक की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है। सोमवार की इस घटना सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया और वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद बस के नंबर के आधार पर कार्रवाई हुई।

बस सीज, आरोपी बस चालक गिरफ्तार

इस मामले में जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है और आरोपी ड्राइवर आयाराम को भी गिरफ्तार कर लिया है ।जब इस घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को लगी तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close