दुस्साहसः फायरिंग कर रहे दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
एक बदमाश के पास से मिला मीडिया कर्मचारी होने का परिचय पत्र, पुलिस ने बताया फर्जी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस और कथित लुटेरों के बीच हुई मुठभेड में दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस अरावली चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वह संदिग्ध लोगों को रोककर उनके बारे में पूछताछ कर रही थी। इसी चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर वे रुकने के बजाय मोटर साइकिल का एक्सीलेटर घुमाकर गति तेज कर भागने लगे। इस पुलिस ने उनका पीछा किया। खुद का पीछा करते देख मोटर साइकिल सवार लोगों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इस पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इससे दो बदमाश घायल होकर मोटर साइकिल से गिर पड़े।
कौन हैं कथित बदमाश
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण शाबिर अंसारी उर्फ छोटू निवासी डी 183, हरीनगर, पार्ट-3, थाना जैतपुर, दिल्ली मूल पता कंचनपुर, धनबाद, झारखण्ड और रियाजुद्दीन निवासी 982, पीएनबी बैंक के पास, खानपुर, दिल्ली मूल पता मिर्जापुर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद को घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के आरटीओ के पीछे नाला, बिजली घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने जिन घायल बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके पास से दो तमंचे, कारतूस के दो खोखे, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एक फर्जी मीडिया आइडी कार्ड (आपतक चैनल) व लूट के 5670 रूपये बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया शातिर अपराधी हैं
घायल अवस्था में पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने शातिर अपराधी बताया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इन्हीं बदमाशों ने 28 सितंबर को एक व्यक्ति को कासगंज छोड़ने के बहाने लूट लिया था। इन बदमाशों ने पहले भी इसप्रकार की कई घटनाओं को दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों के और आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी जुटा रही है।