×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शहर की “सुंदरता के चोरों” से प्राधिकरण और पुलिस परेशान, चुरा ले गए महंगे पौधे और स्क्ल्पचर

शहर में निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने पर भी चोरों की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी पाई है।

नोएडा (FBNews) : है ना, हैरान करने वाली खबर! नोएडा में चोरों का ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो शहर की खूबसूरती चुरा रहा है। यह गिरोह अलग-अलग मार्गों पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगाए गए महंगे पौधे और स्क्ल्पचर की चोरी कर रहा है। इनमें अधिकांश आंध्र प्रदेश से मंगवाए गए टोपियारी किस्म के महंगे और निहायत खूबसूरत पौधे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि शहर में निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने पर भी चोरों की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आंध्र से मंगवाए गए थे पौधे
नोएडा की सड़कों कि सुंदरता बढ़ाने के लिए एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स के पास प्राधिकरण ने आंध्र प्रदेश से बेशकीमती पौधों को मंगाकर को लगाए थे। इन पौधों की कीमत लाखों रुपये में बताई जाती है। इन टोपियरी पौधों की विशेषता होती है कि इन्हें जानवरों, सर्पिलों, ज्यामितीय आकृतियों में कटिंग करके तैयार किया जा सकता है। इन्हें किसी भी तरह की आकृति दी जा सकती है। अधिकांशत इस किस्म के पौधे सजावटी होते हैं।

क्षतिग्रस्त किए गए स्क्ल्पचर।

कीमती मूर्तियां भी चोरी
इतना ही नहीं, चोर गोल्फ कोर्स के पास पार्क से कीमती मूर्तियां और टोपियरी पौधे चोरी कर ले गए। कुछ बेहद खूबसूरत स्क्ल्पचर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्राधिकरण ऐसे चोरों से काफी हैरान और परेशान है। प्राधिकरण के हार्टिकल्चर विभाग की ओर से सेक्टर 39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने के एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेजो को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरों की शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
टोपियरी पौधों की विशेषताएं
टोपियरी पेड़ घने पत्तों वाले सदाबहार पौधे होते हैं, जिन्हें सालभर परिदृश्य में दिलचस्पी पैदा करने के लिए अनियमित आकार में काटा जाता है।
होली : यह एक चौड़ी पत्ती वाला सदाबहार पौधा है और इसके पत्ते बहु-नुकीले और चमकदार होते हैंय़
लैवेंडर : यह एक सुंदर, छोटा टोपियरी पौधा है और इसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है।
आर्बरविटे : यह एक बहुमुखी पौधा है और इसमें घनी, सपाट, पपड़ीदार सुइयाँ होती हैं।
जर्मेंडर जड़ी बूटी : यह एक सदाबहार पौधा है और एक शीर्ष किनारे वाले पौधे के रूप में भी काम करता है।
प्रिवेट झाड़ी : यह एक चौड़ी पत्ती वाली झाड़ी है। यह यूरोपीय मूल का पौधा है और कठोर होता है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close