Noida : पार्किंग से कार समेत बुजुर्ग को उठाकर ले गए अथॉरिटी के कर्मचारी, पुलिस ने सिखाया सबक
नोएडा : नोएडा में पार्किग में वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में जमकर बवाल हुआ। पार्किंग वसूली करने वाले कर्मचारियों ने संवेदनहीनता की सभी हदें पार कर दी। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार बुजुर्ग को कार समेत उठाकर ले गए। जिससे लोगों ने पार्किंग वालों की गुंड़ागर्दी बताई है। हालांकि, पार्किंग वसूली को लेकर आए दिन कर्मचारियों के साथ वाहन खड़ा करने को लेकर अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की घटना सामने आती रहती है।
बता दें कि, नोएडा में कार को सड़क पर खड़ा कर दिया। कार में एक बुजुर्ग बैठे हुए थे। इसी दौरान नोएडा प्राधिकरण की सड़क से वाहन हटाने वाली कार वहां पहुंच गई। आरोप है कि उसने कार को टोचन कर लिया और लेकर जाने लगे। बुजुर्ग उनसे कार को न ले जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। खास बात यह है कि प्राधिकरण के ठेकेदारों को यह मालूम था कि कार में बुजुर्ग सवार है। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को संज्ञान में लेकर क्रेन के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा क्रेन पर नियुक्त कर्मियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।