×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्ट

Greater Noida west Breaking सुपरटेक इकोविलेज-1 का अवैध गेट खोलने पर प्राधिकरण को नोटिस

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-1 स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 को ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने अवैध तरीके से गेट खोलने पर नोटिस प्रेषित किया है। बिल्डर प्रबंधन ने परियोजना में कमर्शियल काम्प्लेक्स के सामने ग्रीन बेल्ट में अनाधिकृत तरीके से गेट का निर्माण किया है जो परियोजना के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है तथा ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के भवन नियमावली का उल्लंघन है।

शिकायत प्राप्ति उपरांत ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के मोबाइल स्क्वाड ने स्थलीय निरीक्षण किया और पाया कि कमर्शियल काम्प्लेक्स के सामने फ्रंट सेटबैक में अनाधिकृत रूप से गेट का निर्माण किया गया है। ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर 10 दिन के अंदर अनाधिकृत निर्माण को हटाने का आदेश दिया है।

सुपरटेक इकोविलेज-1 निवासियों ने बताया कि परियोजना के मानचित्र में कमर्शियल काम्प्लेक्स को कनविनिएंट शॉप के रूप में दर्शाया गया है परन्तु वास्तविक स्थिति यह है कि कमर्शियल मार्किट पूरी तरफ से परियोजना का अलग हिस्सा कर दिया गया है जिसका एंट्री-एग्जिट गेट भी अलग कर दिया है। कमर्शियल मार्किट का गेट सर्विस रोड पर बाहर खुलने की वजह से रोजाना शाम को सैकड़ो वाहन सड़क पर लगे होते हैं जिससे रोजाना शाम के समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close