गौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा के नलगढ़ा गांव में अथॉरिटी ने करोड़ों की जमीन पर चलाया बुलडोजर, भू-माफियों को दी बड़ी चेतावनी

नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 145 स्थित नलगढ़ा में अवैध निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर चलाया। मौके पर पहुंची अथॉरिटी की टीम ने करोड़ों रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। नोएडा अथॉरिटी की यह कार्रवाई भूमाफियों पर बड़ी चोट मानी जा रही है। नोएडा अथॉरिटी की वर्क सर्कल 10 और भूलेखा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया।

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-145 में अभियान चलाकर करीब 8 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रूपये बताई जा रही है। अथॉरिटी की अधिसूचित व अधिग्रहीत जमीन पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। इस जमीन पर भूमाफियों ने चारदीवारी कर कॉलोनी काटी जा रही थी। पहले भी इस जमीन के आसपास पर अवैध निर्माण करने का प्रयास किया गया था। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक, मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस जमीन को नियोजित करते हुए सेक्टर-145 में शामिल किया गया। इस जमीन का एरिया करीब 8000 वर्गमीटर है। इसे अवैध तरीके से अपनी जमीन बताकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था।

जानकारी मिलते ही सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक की अगुवाई में प्राधिकरण पुलिस और जेसीबी का दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को हटाया। जिसकी सूचना मिलने पर लोग मौके पर पहुंच गए और अथॉरिटी के दस्ते का विरोध किया। जिसपर अथॉरिटी ने आगे से जमीन पर अधिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close