नोएडा के सलारपुर में 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई, चला प्राधिकरण का बुलडोजर
नोएडा, (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को वर्क सर्किल-6 क्षेत्र के सलारपुर में अवैध प्लाटिंग, बाउंड्रीवाल, तीन-शेड फैंसिंग को ध्वस्त करके 50 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को मुक्त कराने का दावा किया। गांव सोरखा से भी अवैध कब्जे हटाए गए।
5000 वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई गई
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को वर्क सर्किल-6 के ग्राम सलारपुर में भारी पुलिस बल के साथ गई भूलेख टीम SM के नेतृत्व में पहुंची। भूलेख टीम के साथ वर्क सर्किल-6 के SM के नेतृत्व में लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। यह कारवाई खसरा नंबर-595,596,597, 598 पर की गई। इस पर अवैध प्लाटिंग, बाउंड्रीवाल, तीन-शेड फैंसिंग करा रखी थी। इसके अलावा निर्माण अंतिम नोटिस भी चस्पा किए गए। साथ ही ग्राम-सोरखा के खसरा नंबर-44 एवं 46 भी सम्मिलित थे।
भूमाफिया कर रहे हैं कब्जा
नोएडा में भूमाफिया प्राधिकरण एवं ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग करके बेचते हैं। अवैध रूप से जमीनों पर प्लाटिंग की जाती है। रातों रात इन प्लाटों पर अवैध कब्जा करके मकान एवं बाउंड्रीवॉल तैयार की जाती है। जिस दौरान निर्माण कार्य होता है, प्राधिकरण के अधिकारी सोते रहते हैं। वर्क सर्किल छह में कब्जे हुए, बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण कार्य हुए, तब अधिकारी व भूलेख विभाग की टीम कहां थी। यह सवाल पूछा जाना चाहिए। जब निर्माण हो जाता है उसके बाद ही अफसरों की नींद टूटती है।