नोएडा

नोएडा के पॉश सेक्टर में प्राधिकरण का चला बुलडोजर, एक हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया

नोएडा : अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरुद्ध प्राधिकरण की ओर से निरंतर कार्रवाई की जा रही है और भूमाफियाओं के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण की सर्कल-3 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 44 से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर भूमाफिया के द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया था कब्ज़ा
पहले कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराने के लिए नोटिस दिया गया था। सुबह दिन निकलते ही टीम सेक्टर 44 पर मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिसकर्मी भारी संख्या में टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया। कुछ लोगों ने इसका विरोध करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल साथ में मौजूद था। इसलिए किसी की एक नहीं चल सकी।

12 करोड़ है मुक्त कराई जमीन की कीमत

नोएडा प्राधिकरण कि अधिसूचित एवं अर्जित 1000 वर्ग मीटर की भूमि को कब्जा मुक्त कराया लिया गया। जिसकी लगभग लागत करीब 12 करोड़ है। इसी के साथ यह भी पता चला है कि पेड़ों को काटा जा रहा था। जहां पर अवैध अतिक्रमण हुआ है, वहां पर काफी संख्या में पेड़ है, उन पेड़ को काटकर अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। अब इन भूमाफियाओं के खिलाफ पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close