नोएडा में अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर : करोड़ों रुपये की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार (29 नवम्बर) को नोएडा सेक्टर 51 में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से कब्जाई गई करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया। यह कार्रवाई नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के निर्देश पर की गई।
अवैध कब्जे की जानकारी मिलने पर हुआ अभियान
नोएडा प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि सेक्टर 51 में उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था और इस पर निर्माण भी किया जा रहा था। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस अभियान में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई को प्रमुख कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने अपने सख्त निर्देशों के तहत अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर नहीं सहन किए जाएंगे और इस प्रकार की कार्रवाइयों को जारी रखा जाएगा।