गौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension News : प्राधिकरण का गौर सिटी बिल्डर से उठा भरोसा, विकास कार्यों की निगरानी को अब लिया ये फैसला

बायर संगठन नेफोवा की मांग पर प्राधिकरण ने ये लिया सड़क के काम की निगरानी करने का फैसला

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट : लगातार आ रही शिकायतें और सड़क में मिली खामियों के बाद ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण का गौर सिटी बिल्डर से भरोसा उठ गया है। बिल्डर द्वारा होने वाली सड़क की मरम्मत का काम अब प्राधिकरण के अफसर की निगरानी में किया जायेगा, बायर संगठन नेफोवा की मांग पर प्राधिकरण ने ये फैसला लिया है।
नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को नेफोवा ने गौर सिटी-2 टाउनशिप की टूटी सडकों की मरम्मत करवाने के लिए ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की थी। सीईओ के आदेश पर ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर को नोटिस जारी किया था।
गुरुवार को बिल्डर, प्राधिकरण और नेफोवा के बीच वार्ता हुई। बैठक में गौर सिटी निवासियों के आग्रह पर ओएसडी ने गौरसन्स प्रतिनिधियों को दिवाली से पहले सड़क बनाने का निर्देश दिया, जिसपर गौरसन्स के जीएम प्रोजेक्ट चंद्रमोहन पांडेय ने सड़क में नमी सूखने में टाइम लगने का हवाला देते हुए 30 अक्टूबर तक कार्य पूरा कर देने की बात कही। इसके बाद लोगों ने सड़क की गुणवत्ता को ठीक रखने की बात कही और बताया कि गौरसन्स ने पिछली बार सड़क बनाने के समय में निवासियों की सलाह और सड़क गुणवत्ता की शिकायतों को पूरी तरह नजरअंदाज किया था। जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। लोगों की जायज मांग को देखते हुए ओएसडी ने प्राधिकरण के परियोजना विभाग के डिवीज़न-1 के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह को कार्य के दौरान सड़क की गुणवत्ता ठीक रखने हेतु निगरानी का जिम्मा सौंपा है। बैठक में गौर सिटी से दीपक गुप्ता, विजय कुमार, सौरभ तिवारी, विक्रम सिंह और कुलभूषण संग, नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार शामिल हुए।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close