×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मैसर्स डॉकाइल बिल्डटेक पर लगा प्राधिकरण का ताला : ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-2 का आवंटन रद्द

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने आज गुरुवार ( 5 दिसंबर) ग्रुप हाउसिंग प्लॉट जीएच-2, सेक्टर-143 का आवंटन रद्द कर दिया और इस भूखंड को सील कर दिया। यह भूखंड 13961 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थित था और इसे मैसर्स डॉकाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था।
कर्ज का भुगतान न करने के कारण कार्रवाई
इस भूखंड को मैसर्स डॉकाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम 30 अक्टूबर 2018 को उप-पटटे के रूप में जारी किया गया था। हालांकि, आवंटी द्वारा भूखंड के विरुद्ध देय धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। समय-समय पर उन्हें नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन आवंटी ने कोई कदम नहीं उठाया।
नोटिस के बावजूद धनराशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण ने 22 अक्टूबर 2024 को एक और नोटिस जारी करते हुए आवंटी को 15 दिन के भीतर देय धनराशि जमा करने को कहा था, लेकिन फिर भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके परिणामस्वरूप प्राधिकरण ने भूखंड के आवंटन को निरस्त करने का फैसला लिया।
भूखंड का कब्जा वापस लेने और धनराशि जब्त करने के आदेश
अब प्राधिकरण ने भूखंड जीएच-2, सेक्टर-143 का कब्जा वापस लेते हुए भूखंड के विरुद्ध जमा समस्त धनराशि को जब्त करने के आदेश पारित कर दिए हैं। यह कार्रवाई वित्तीय दायित्वों की अनदेखी करने के कारण की गई है, जो सरकारी भूमि और प्राधिकरण की नियमों के उल्लंघन के तहत आती है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close