प्राधिकरण की टूटी नींद : सेक्टर-107 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कौन है अवैद निर्माण के लिए जिम्मेदार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 107 में सोमवार को नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण की टीम ने यहां किए गए अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया। लोगों ने सवाल उठाया कि जब अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हो रहा था, उस समय प्राधिकरण के अधिकारी कहां थे। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है कि अवैध निर्णाण हो गया।
सेक्टर 107 में बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण होने के बाद सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अचानक इसकी सुध ली और टीम ने उनके विशेष निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था।
करोड़ों की जमीन मुक्त कराई
प्राधिकरण प्रशासन ने दावा किया कि जेसीसी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त करके करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि का मुक्त कराया गया।
क्यों सोये रहे प्राधिकरण अफसर?
प्राधिकरण अधिकारियों के कामकाज पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। इस बार भी लोगों को सबसे बड़ा सवाल है कि जब अवैध निर्माण होता है, उसे समय प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी क्यों सोये रहते हैं। निर्माण पूरा होने के बाद ही क्यों कारवाई की सूझती है। लोगों का आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत के बिना अवैध निर्माण संभव ही नहीं है। ऐसे अवैध निर्माण गिराने के साथ संबंधित सर्कल के अधिकारियों के खिलाफ भी कारवाई की जानी चाहिए।