Auto expo 2023: खत्म हुआ गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला, 6 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल
ग्रेटर नॉएडा: एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 समाप्त हो गया है। बुधवार को गाड़ियों के मेले का अंतिम दिन था। इस बार करीब 3 साल बाद गाड़ियों के मेले का आयोजन किया गया था।ऑटो एक्सपो 8 दिन के लिए आयोजित किया गया था। SIAM ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार लगभग छेह लाख लोग ऑटो एक्सपो 2023 का लुफ्त उठाने पहुंचे।
अंतिम दिन ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली आखरी दिन में लगभग अस्सी हजार लोग ऑटो एक्सपो में घूमने पहुंचे। शाम पाँच बजे ऑटो एक्सपो का समापन हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार ऑटो एक्सपो में 82 वाहन लॉन्च किये गए। सबसे ज्यादा वाहन टाटा मोटर्स और मारुती सुजुकी के देखने को मिले। टाटा मोटर्स ने इस बार पाँच इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किये और मारुती सुजुकी ने तीन गाडी लांच की जिसमे से एक गाडी इलेक्ट्रॉनिक है और दो पेट्रोल की गाड़ियां है। इस बार लोगों ने टाटा मोटर्स और मारुती सुजूकी को ज्यादा पसंद किया।