उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ऑटो एक्सपोः पुलिस कमिश्नर ने आयोजकों के साथ की समीक्षा बैठक,  सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर मार्ट में 13 से 18 जनवरी तक आयोजित की गई है ऑटो एक्सपो

नोएडा। अगले साल 2023 के पहले महीने यानि 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सो सेंटर मार्ट में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 की सफलता के लिए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्सपो आयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में आयोजकों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और यह भी भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं उत्पन्न होगी।

Federal Bharat। ऑटो एक्सपो-2023 की आयोजकों के साथ समीक्षा बैठक करती पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और बैठक में शामिल आयोजक व अन्य पुलिस अधिकारी।

बाहरी तत्वों पर रहेगी कड़ी निगरानी

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने एक्सपो के आयोजकों से एंट्री प्वाइंट और एक्जिट प्वाइंट के बारे में बाहरी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के मुद्दे पर बातचीत की। इसी के साथ ही ऑटो एक्सपों में शामिल होने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था और नके बारे में उन्होंने जानकारी ली।

लगता है भारी जाम

ऑटो एक्सपो में लोगों की भारी भीड़ होती है। लोग अपने वाहनों से भी आते हैं। इस कारण यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिछले दो सालों से कोविड-19 महामारी के कारण ऑटो एक्सपो का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार दो साल बाद आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो में भारी भीड़ होने का अनुमान है। बैठक में इसे ध्यान में रखकर भी आयोजकों से चर्चा की गई। ऑटो एक्सपो को देखने आने वाले लोगों के वाहनों और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और कहीं भी जाम की स्थिति न हो और एक्सेस प्लान के बारे में बातचीत हुई।

सहायता के लिए पुलिस रहेगी तैयार

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने ऑटो एक्सपो के आयोजकों को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कोई भी समस्या नहीं उत्पन्न होगी। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस तत्काल सहायता के लिए तैयार रहेगी।

बैठक में शामिल थे ये अधिकारी

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close