Auto Expo 2023 : इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे ऑटो एक्सपो के टिकट, 6 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद
13 जनवरी से शुरू होगा ऑटो एक्सपो, 18 जनवरी तक चलेगा
ग्रेटर नोएडा : कोरोना में लम्बे इंतज़ार के बाद इस बार ऑटो एक्सपो देखने के लिए आप तैयार हो जाइए। ग्रेटर नोएडा में 13 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे। हालाँकि 11 जनवरी को मीडिया के लिए ऑटो एक्सपो खुलेगा और 12 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऑटो एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इस बार एक्सपो में छह लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।
इस बार ऑटो एक्सपो में 86 ऑटो कंपनी भाग ले रही हैं। महिंद्रा और मर्सिडीज जैसी कंपनी ऑटो एक्सपो में नहीं दिखाई देंगी। 11 जनवरी को मीडिया के लिए ऑटो एक्सपो खुलेगा। 12 जनवरी को सुबह केंद्रीय मंत्री एक्सपो का विधिवत उदघाटन करेंगे। 13 जनवरी को बिज़नेस क्लास लोगों के लिए ऑटो एक्सपो में प्रवेश की अनुमति होगी, इस दिन एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की कीमत 750 रुपए रखी गयी है। सुबह 11 बजे से 7 बजे तक लोग ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे, हालांकि 14 से 17 जनवरी तक रात 8 बजे तक ऑटो एक्सपो चलेगा और 18 जनवरी को शाम 6 बजे तक ही लोग प्रवेश कर सकेंगे। 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 और 16 से 18 जनवरी तक टिकट खरीदने के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे।
इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे टिकट
नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन
नोएडा का बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
ग्रेटर नोएडा का नोलेज पार्क दो मेट्रो स्टेशन
ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशन
दिल्ली का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
दिल्ली का हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन
दिल्ली का कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन