×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सम्मानः बजाज संस्थान को मिला उत्तर भारत में प्लेसमेंट के लिए सर्वोत्तम मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का अवार्ड

इन्टीग्रेटेड चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित कन्क्लेव में अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट (जीएलबीआईएमआर) को उत्तर भारत में उत्कृष्ट प्लेसमेंट्स के लिए सर्वोत्तम मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट का अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश के अग्रणी संस्थान इन्टीग्रेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री, नई दिल्ली द्वारा आयोजित चौथे नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कन्क्लेव के दौरान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मेम्बर आफ पार्लियामेण्ट एवं मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिस्नर सतपाल सिंह के अतिरिक्त एनबीए के चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल, मेम्बर आफ पार्लियामॉं राजमणि पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. अनुपम हजरा आदि उपस्थित रहे।

संस्थान की निदेशिका डॉ0 सपना राकेश ने संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पंकज अग्रवाल के उत्तम एवं सफल मार्गदर्शन एवं संस्थान के योग्य एवं कुशल शिक्षकों को दिया। उन्होंने जानकारी साझा किया कि जीएल बजाज संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता, श्रेष्ठ पाठ्यक्रम एवं वितरण प्रणाली, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं उत्कृष्ट प्लेसमेंट हेतु समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता रहा है। देश के सर्वोच्च मैनेजमेण्ट संस्थानों में समय-समय पर स्थान (रैंकिंग) मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि जीएल बजाज संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्लेसमेण्ट्स हेतु प्रतिबद्ध है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close